Advertisement
हमें बताओ, उसमें नेताओं के कितने बेटे हैं…
सीवान : नगर के जेपी चौक पर प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में ऐसा समां बांधा कि लोग ठहाके लगाने को विवश हो गये. इस कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के साथ ही प्रेम और वीर रस की भी रसधारा बहती रही. राजस्थान से पधारे वीर रस के कवि अशोक चारण […]
सीवान : नगर के जेपी चौक पर प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में ऐसा समां बांधा कि लोग ठहाके लगाने को विवश हो गये. इस कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के साथ ही प्रेम और वीर रस की भी रसधारा बहती रही. राजस्थान से पधारे वीर रस के कवि अशोक चारण की देशभक्ति कविताओं से सभा में राष्ट्रीय दिवस की अनुभूति होने लगी.
श्री चारण ने कश्मीर में हो रहीं आतंकवादी घटनाओं और पत्थरबाजों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनके समर्थन में उठने वाली आवाज पर भी प्रहार किया. उन्होंने म्यांमार और पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही वीर शहीद हनुमंत थापा के बलिदान के संबंध में भी काव्य पढ़ा. श्री चारण ने हिंदुस्तानी बेटियों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि मैं जीवन भर उनकी हिम्मत को कविता में गाता हूं, भारत मां की बेटी का रण कौशल बतलाता हूं. जब बंदूक उठाती तो बहते पानी जैसे लगती है, वो मर्दानी झांसी वाली रानी जैसी लगती है. जौनपुर से आये कवि निडर जौनपुरी की रचना ने भारत में रह रहे भारत विरोधी ताकतों पर सीधा प्रहार किया. श्री निडर की रचना- आखिर कैसे मरे परिंदे कबूतर खाने में, रखा होगा कोई मिला कर जहर दाने में को लोगों ने खूब सराहा.
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनकी दूसरी कविता सीने पर गोली खाकर जो लेटे है, हमें बताओ, उसमें नेताओं के कितने बेटे हैं ने लोगों को भावविह्वल कर दिया.
मध्य प्रदेश से पधारे कवि अशोक सुंदरानी की हास्य प्रस्तुति से श्रोता ऐसे झूमे कि वे वंस मोर, वंस मोर चिल्लाने लगे. दिल्ली से पधारीं कवयित्री पद्मिनी शर्मा के प्रेम रस की कविता बस तेरा प्यार चाहती हूं ने पति-पत्नी के बीच कड़वे रिश्ते में मिठास घोलने का भरसक प्रयास किया.
लोहे को लोहा काटता है…: हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कविदिनेश बाबरा की प्रस्तुति पर श्रोताओं के मुंह तब खुले के खुले रह गये, जब उन्होंने नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि- एक बार एक नेताजी भाषण के दौरान कह रहे थे कि लोहे को लोहा काटता है, हीरा हीरे को काटता है और जहर जहर को. तभी नेताजी को एक कुत्ते ने आकर काट लिया. फिर क्या था पूरा माहौल गगनचुंबी ठहाकों से गूंज उठा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement