सीवान : अब सरकार ने हर जगह आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. इसके चलते अधिकतर योजनाओं में फर्जीवाड़ा रोकने की गुंजाइश हो गयी है. इसको लेकर लोग बैंकों में अपने खातों को आधार से लिंक कराने के लिए पहुंच रहे हैं. इनके खाता अभी तक लिंक नहीं हुआ है. उन्हें बैंक द्वारा राशि नहीं दी जा रही है. इसके चलते लोग आधार कार्ड भी बनवाने में जुटे हैं. आधार कार्ड जिनके पास नहीं है उनके लेनदेन पर रोक लगा दी जा रही है. इसके चलते फर्जीवाड़ा की परतें भी खुलती नजर आ रही है.
सेंट्रल बैंक के लीड बैंक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अभी जिले में 55 प्रतिशत खाताधारियों ने ही आधार कार्ड से अपने खाते की लिंक कराया है और 15 प्रतिशत ही लोगों ने पैन नंबर से अपने खाते को जोड़वाया है. जिले के सभी बैंकों की 112 शाखाओं में यह कार्य चल रहा है, जो जुलाई तक हल हाल में पूरा कर लेना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने तिथि तय की है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर समय सीमा के अंदर खातों का आधार लिंक नहीं कराया गया, तो ब्लाॅक भी कर दिया जायेगा.
इससे खाताधारियों को ही परेशानियां होंगी. साथ ही यह भी बैंकों को निर्देश मिला है कि ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए आधार से लिंक के लिए शिविर का भी आयोजन किया जाये, ताकि अधिक-से-अधिक ग्राहक अपने खाते को लिंक करा सकें. इसके प्रचार-प्रसार के लिए बैंकों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बैंकों का कहना है कि लोगों को परेशानियां न हो इसके लिए सभी ग्राहकों तक सूचना भी भेजने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि तय सीमा के अंदर लिंक कराया जा सके.