सीवान : सीवान जंकशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अनधिकृत रूप से दुकानों व वाहनों को लग जाने से रेल यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. दिन में तो कम, लेकिन रात में मुख्य गेट तक पूरी तरह से अनधिकृत दुकानों व वाहनों के लग जाने से प्लेटफॉर्म पर जाना मुश्किल हो जाता है. […]
सीवान : सीवान जंकशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अनधिकृत रूप से दुकानों व वाहनों को लग जाने से रेल यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. दिन में तो कम, लेकिन रात में मुख्य गेट तक पूरी तरह से अनधिकृत दुकानों व वाहनों के लग जाने से प्लेटफॉर्म पर जाना मुश्किल हो जाता है. अतिक्रमण के कारण अपनी गाड़ी से ट्रेन पकड़ने आनेवाले लोगों को फ्री लेन का लाभ नहीं मिल पाता है. फ्री लेन में हमेशा व्यवसायिक वाहन खड़े रहते हैं.
कई बार औचक निरीक्षण के दौरान डीआरएम सर्कुलेटिंग एरिया को अतिक्रमण से मुक्त करने का डीआरएम द्वारा आदेश दिया गया है, लेकिन किसी भी रेल अधिकारी ने अपने वरीय अधिकारी का आदेश का पालन कराना मुनासिब नहीं समझा. जीआरपी द्वारा रोज पकड़े जाते है दर्जनों वाहन. लेकिन बहुत कम वाहनों को ही जीआरपी द्वारा चालान किया जाता है.
वरीय अधिकारियों ने बाइकों को पकड़ने का दिया है लक्ष्य
वरीय अधिकारियों द्वारा नो पार्किंग में खड़े होने वालों बाइकों को पकड़ने का लक्ष्य दिया है.जो बाइक चालक कागज दिखा देता है. उसे छोड़ दिया जाता है, लेकिन जो नहीं दिखाता है.उसके बाइक का चालान किया जाता है. सर्कुलेटिंग एरिया से अनधिकृत दुकानों का हटाना आरपीएफ का काम है.
शशि कपूर,थानाध्यक्ष, जीआरपी,सीवान जंकशन
राजीव रौशन हत्याकांड पर सुनवाई
विशेष अदालत. तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई शहाबुद्दीन की पेशी