दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर-बलेसरा सड़क पर अचानक जर्जर बिजली के टूटे तार के चपेट में आने से स्व दीनदयाल बाबू के पुत्र नंदकिशोर सिंह और उनकी बोलेरो गाड़ी बाल-बाल बच गया. घटना बुधवार की सुबह की बताई जाती है. जब नंद किशोर अपनी गाड़ी लेकर दाउदपुर आ रहे थे, तभी बाजार स्थित मध्य विद्यालय के समीप जर्जर तार का एक हिस्सा उनके गाड़ी पर टूट कर जा गिरा, शुक्र था कि बिजली का तार टूटते ही तार से विद्युत आपूर्ति भंग हो गयी. घटना को देख स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया. लोगो का कहना है कि कई बार विभाग को बाजार के गलियारे में खुला बिजली का तार जो जर्जर हालात में चल रहा है.
उसे विभाग अविलंब बदले, लेकिन विभाग सुनाने का नाम नहीं लेता. शिकायत करने पर किसी कर्मी को भेज तार को पुनः जोड़ कर विद्युत संचालित कर दी जाती है. बाजार में जर्जर तार टूट कर गिरना कोई नई घटना नहीं है. यहां तो लोगो को ऐसी घटना से आये दिन पाला पड़ता है. उधर विभाग भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. घटना से आक्रोशित लोगो का कहना है कि विभाग खुला बिजली के तार के बदले घने बाजार के बीच कोटेड तार लगाये, जिससे बाजार में घटनाओं पर अंकुश लग सके और बाजार वासियों को बिजली के करेंट जर्जर तार के भय से छुटकारा मिले. इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर दाउदपुर जेई गजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मुझे नहीं है. जबकि तार बदलने के मामले में उन्होंने बताया कि बाजार के कई छोर में जर्जर तार बदले जा चुके है. किसी कारण से कुछ तार नहीं बदले गये, जिसे जल्द ही बदले का कार्य किया जायेगा.