सीवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल बत्ती नीली बत्ती को तत्काल प्रभाव से गाड़ियों से हटवाने के निर्देश के बाद बिहार सरकार ने भी गाड़ियों पर से नीली लाल बत्ती हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. इस निर्देश का असर बुधवार को सीवान में भी देखने को मिला. जिला पार्षद की विशेष बैठक में शामिल होने पहुंचे डीडीसी राजकुमार के वाहन से नीली बत्ती व जिला पार्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की गाड़ी पर से लाल बत्ती गायब थी. डीडीसी राजकुमार की गाड़ी पर कल तक नीली बत्ती लगे हुए थे,
लेकिन बुधवार को बैठक में शामिल होने के दौरान उनके वाहन पर से नीली बत्ती गायब थी. डीडीसी इस संबंध में कहा कि सरकार की अच्छी पहल है. देश में सभी को एक जैसे अधिकार हैं ऐसे में वीआइपी कल्चर समाप्त होना ही चाहिए. वहीं जिला पार्षद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि लाल बत्ती नीली बत्ती से क्या रखा है हम लोग जनता के सेवक हैं जनता के बीच रहना है जनता ही हमें सेवा का मौका दी है सेवा करती रहूंगी.