30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलडोजर चला हटायी गयीं दुकानें

कार्रवाई. श्रीनगर से लेकर तरवारा मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण सीवान : रविवार को नगर के श्रीनगर से लेकर तरवारा मोड़ तक प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान जैसे ही प्रशासन के लोगों ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाया, तो सभी ने जल्दी-जल्दी […]

कार्रवाई. श्रीनगर से लेकर तरवारा मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण

सीवान : रविवार को नगर के श्रीनगर से लेकर तरवारा मोड़ तक प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान जैसे ही प्रशासन के लोगों ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाया, तो सभी ने जल्दी-जल्दी अपने सामान को एक जगह इकट्ठा कर अपने से हटाने का अनुरोध किया. इस दौरान घंटों देर तक अफरातफरी मची रही. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार पुलिस व प्रशासन की टीम दल-बल के साथ पहुंची.
इसके बाद सड़क किनारे अवैध रूप से लगायी गयीं दुकानों को हटवाने का काम शुरू कर दिया गया. इस दौरान सदर एसडीओ श्यामबिहारी मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी आर के लाल,सदर बीडीओ बसंत कुमार सिंह ,पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, एसआइ सरोज कुमार सहित नगर व मुफस्सिल थाने के पुलिस शामिल रहे. जब टीम अतिक्रमण को श्रीनगर से हटा कर गोपालगंज रोड होती हुई दहा नदी के समीप पहुंची,
तो यहां पर नदी किनारे दुकान लगाये सभी दुकानदारों का कहना था कि पहले से कोई सूचना नहीं दी गयी थी. अगर कुछ देर का समय दिया जाता, तो हमलोग अपने सामान को हटा देते. इसके बाद जब तक हमलोग अपना सामान हटाते, तो हमारी दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान अधिकारी साथ -साथ चल रहे थे. यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा.
सामान को खुद हटाने में जुटे रहे अतिक्रमणकारी : रविवार को प्रशासन की ओर से हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान अतिक्रमणकारी सामान को खुद हटाने में जुटे रहे. पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गयी थी. इसके बाद भी दुकानदार अपनी दुकान नहीं हटा रहे थे. सुबह में जेसीबी सहित लाव-लश्कर के साथ पहुंची टीम को देख कर दुकानदार खुद अपना सामान हटाने में जुटे हुए थे. जो सामान खुद नहीं हटा रहे थे उनके अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस भी काफी संख्या में मौजूद रही. लोगों को अतिक्रमण हटने से जाम से निजात भी मिल सकेगी. क्योंकि प्रतिदिन दहा नदी के समीप भी जाम लगता था.
दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की पैदा हुई समस्या : अतिक्रमण हटने के बाद सैकड़ो दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गयी है. क्योंकि इन्हीं दुकानों से इन लोगों की रोजी-रोटी चलती थी. अब यह इनके समक्ष समस्या हो गयी है कि अब घर का कैसे खर्चा चलेगा. अतिक्रमण हटने के बाद अब ये दुकानदार आंदोलन करने की भी तैयारी कर रहे हैं.
कुछ दुकानदारों का कहना था कि अंगरेजी हुकूमत जैसा व्यवहार इस दौरान हमलोगों से किया गया. इसको लेकर जिलाधिकारी से भी हमलोग मिलेंगे. अभी तक नगर पर्षद द्वारा कोई स्थायी जगह चिह्नित नहीं की गयी, जहां हमलोग अपनी दुकान को लगा सकें. उसके पहले ही हमलोगों को उजाड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. साथ ही कहा प्रशासन को कोई व्यवस्था करनी होगी. इससे हमारे परिवार का खर्च चल सके.
हर रविवार चलेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान
अनुमंडल पदाधिकारी श्यामबिहारी मीणा ने कहा कि प्रत्येक रविवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान शहर में चलता रहेगा. पहले इसके लिए नोटिस दिया जा रहा है. इसके बाद यह हटाया जा रहा है. इसका मकसद है कि शहर में जाम की समस्या नहीं बन सके. सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाये जाने से जाम की समस्या बनी रहती है. इससे प्रतिदिन जाम लग जाता है. बिजली विभाग, रेलवे, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों से सूची मांगी गयी है कि कहां-कहां अतिक्रमण किया गया है. इसके अाधार पर प्रत्येक रविवार को अतिक्रमण शहर से हटाया जायेगा. साथ ही किसी को कोई शिकायत है, तो कार्यालय प्रकोष्ठ में आकर शिकायत कर सकता है. साथ ही एसडीओ ने कहा कि सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर भी जुर्माना लगेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें