सीवान : शनिवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने गुठनी थाना क्षेत्र के भठही मठिया गांव के एक परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के महोबा में हुई मौत की खबर जान कर पहुंचे. उन्होंने स्व दिवाकर के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.
सांसद ने सहायता राशि के रूप में 10 हजार रुपये दिये. जिप सदस्य प्रद्युम्न राय ने कहा कि हादसा काफी दुखदायी है. सांसद श्री यादव ने जिलाधिकारी से बात कर सरकारी स्तर पर परिवार के सदस्यों को सहायता देने की बात की. मौके पर प्रभुनाथ यादव, छोटे पांडे, छोटेलाल यादव आदि उपस्थित थे.