17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी, एमडीएम व पीडीएस के छाये रहे मुद्दे

पंचायत समिति की तीसरी बैठक हसनपुरा : प्रखंड स्थित मवि परिसर में शनिवार को प्रमुख रजिया खातून की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पंचायत समिति की तीसरी बैठक हुई. बैठक में पूर्व बैठक की संपुष्टि की गयी तथा पंचम राज्य वित्त आयोग योजनाओं का चयन किया गया. […]

पंचायत समिति की तीसरी बैठक

हसनपुरा : प्रखंड स्थित मवि परिसर में शनिवार को प्रमुख रजिया खातून की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पंचायत समिति की तीसरी बैठक हुई. बैठक में पूर्व बैठक की संपुष्टि की गयी तथा पंचम राज्य वित्त आयोग योजनाओं का चयन किया गया.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय व विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के सभी स्कूलों में शौचालय को साफ रखें. चापाकल चालू हालत में हो तथा एमडीएम हर हाल में बने. क्षेत्र के सभी डीलर अपने खाद्यान्न का उठाव कर समय से वितरण सुनिश्चित करें.
फलपुरा ,मंद्रापाली व तेलकथु के मुखियाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन तथा पोषाहार वितरण संबंधित जानकारी नहीं मिलने की शिकायत की. एलएस फिरदौस खातून ने कहा कि भविष्य में आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल समाप्त होते ही इसकी सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी. बैठक में सीओ राकेश रंजन, बीएओ मंगल प्रसाद शर्मा, एमओ काशीनाथ प्रसाद, बीसीओ अमरकांत कुमार, बीइओ परमनंद मिश्र,उप प्रमुख निर्मला देवी, मुखिया अनूप मिश्र,चंदा खातून सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें