गरमी में यात्रियों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने की पहल
Advertisement
गोरखपुर-पुणे तथा मंडुवाडीह पुणे के बीच चली विशेष ट्रेन
गरमी में यात्रियों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने की पहल सीवान : ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-पुणे तथा मंडुवाडीह-पुणे के बीच एक-एक जोड़ी विशेष साप्ताहिक गाड़ी 07 ट्रिपों में चलाने का निर्णय लिया है. 01453 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी पुणे से प्रत्येक […]
सीवान : ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-पुणे तथा मंडुवाडीह-पुणे के बीच एक-एक जोड़ी विशेष साप्ताहिक गाड़ी 07 ट्रिपों में चलाने का निर्णय लिया है. 01453 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी पुणे से प्रत्येक रविवार 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04 एवं 11 जून को 19.55 बजे प्रस्थान कर दौड़, दूसरे दिन मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती हुई लखनऊ से 22.30 बजे, बाराबंकी से 23.17 बजे, गोंडा से तीसरे दिन 01.45 बजे, बस्ती से 03.05 बजे छूट कर गोरखपुर 04.30 बजे पहुंचेगी.
01454 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06 एवं 13 जून को 07.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 08.20 बजे, गोंडा से 10.05 बजे, बाराबंकी से 11.48 बजे, लखनऊ से 13.10 बजे छूट कर कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, बीना, भोपाल, दूसरे दिन इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड स्टेशनों पर रुकती हुई पुणे 17.00 बजे पहुंचेगी.
इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 14 तथा 02 एसएलआर सहित कुल 16 कोच लगेंगे. इसी प्रकार 01455 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी पुणे से प्रत्येक गुरुवार 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01 एवं 08 जून को 22.00 बजे प्रस्थान कर दौंड, दूसरे दिन अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रुकती हुई तीसरे दिन इलाहाबाद से 00.15 बजे, ज्ञानपुर से 01.42 बजे छूट कर मंडुवाडीह 03.00 बजे पहुंचेगी. 01456 मंडुवाडीह-पुणे साप्ताहिक विषेष गाड़ी मंडुवाडीह से प्रत्येक
शनिवार 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03 एवं 10 जून को 04.45 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 05.50 बजे, इलाहाबाद से 08.00 बजे छूटकर मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, दूसरे दिन भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड स्टेशनों पर रुकती हुई पुणे 09.15 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 14 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच लगेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement