उदासीनता. महाराजगंज प्रखंड में लक्ष्य 38 सौ का, बने आठ सौ शौचालय
Advertisement
मुंह चिढ़ा रहा स्वच्छता अभियान
उदासीनता. महाराजगंज प्रखंड में लक्ष्य 38 सौ का, बने आठ सौ शौचालय महाराजगंज : प्रखंड क्षेत्र में 16 पंचायतें हैं. इनमें गांवों की संख्या 82 है. प्रखंड क्षेत्र में 2015-16 के सर्वेक्षण के हिसाब से 38 सौ लोगों को शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य था. प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान अपना लक्ष्य पूरा करने में […]
महाराजगंज : प्रखंड क्षेत्र में 16 पंचायतें हैं. इनमें गांवों की संख्या 82 है. प्रखंड क्षेत्र में 2015-16 के सर्वेक्षण के हिसाब से 38 सौ लोगों को शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य था. प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान अपना लक्ष्य पूरा करने में अब तक विफल रहा है. गांवों में आज भी खुले में शौच करने की परंपरा कायम है. प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद औसतन शौचालय का निर्माण कम हुआ है.
निर्माण के पूर्व ओडीएफ की बड़ी समस्या : ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए देने की बात कही गयी है. मगर, बिना राशि भुगतान के पहले शौचालय बनवाना गरीबों के लिए मुश्किल है. पोखरा के राजकुमार सिंह, अशोक सिंह, राकेश कुमार बंगरा के ध्रुव यादव, रमेश उपाध्याय, टुलू सिंह, मनोज उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, बजरहिया के विकास कुमार आदि लोगों का कहना है कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार को पहले कुछ राशि का पहले भुगतान करना चाहिए. कार्य की प्रगति को देख कर भुगतान करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने से निर्माण कार्य में तेजी नहीं रही है.
गांवों में आज भी खुले में शौच करने की परंपरा कायम
क्या है लक्ष्य
2015-16 में चिह्नित किये गये शौचालय विहीन लोगों के लिए 38 सौ शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें मात्र आठ सौ शौचालय का निर्माण ही हो पाया है. लक्ष्य पूरा करना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी 15 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है.
लोग ले रहे हैं रुचि
वर्ष 2019 तक प्रखंड क्षेत्र में शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. पहले लोगों के बीच जागरूकता का अभाव था, लेकिन अब लोग जागरूक हो गये हैं. शौचालय बनाने में लोग रुचि ले रहे हैं. शेष को निर्धारित समय तक लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.
रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement