महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत का गठन 2002 में पूरा कर लेने के बाद पहला चुनाव 2002 में हुआ था. कपियां व पसनौली पंचायतों का विखंडीकरण कर नगर पंचायत में शामिल किया गया था. इसमें जगदीशपुर व धनछुहा गांव नन पंचायत बन कर रह गया. दोनों गांवोंं को न ही पंचायत या न ही नगर पंचायत की सुविधा मिलती है. दोनों गांव सरकारी सुविधाओंं से वंचित हैं. जगदीशपुर नगर पंचायत के पूर्वी छोर व धनछुहा पश्चिमी छोर पर स्थित है. दोनों राजस्व गांव हैं.
आबादी भी पांच-पांच सौ से कम नहीं है. दोनों गांवों के लोगों ने क्षेत्र के प्रतिनिधि से नगर पंचायत में शामिल करने की अनेक बार गुहार लगायी थी. लेकिन, उनकी उदासीनता के कारण साकार पहल नहीं हो पायी. धनछुहा निवासी जगदीश सिंह ने पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दोनों गांव को नगर पंचायत में शामिल करने की गुहार लगायी थी. पटना उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला देते हुए बिहार सरकार के सचिव को अग्रेतर कार्रवाई का आदेश दिया था.