35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप चुनाव से वंचित रहेंगे जगदीशपुर धनछुहा वासी

महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत का गठन 2002 में पूरा कर लेने के बाद पहला चुनाव 2002 में हुआ था. कपियां व पसनौली पंचायतों का विखंडीकरण कर नगर पंचायत में शामिल किया गया था. इसमें जगदीशपुर व धनछुहा गांव नन पंचायत बन कर रह गया. दोनों गांवोंं को न ही पंचायत या न ही नगर […]

महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत का गठन 2002 में पूरा कर लेने के बाद पहला चुनाव 2002 में हुआ था. कपियां व पसनौली पंचायतों का विखंडीकरण कर नगर पंचायत में शामिल किया गया था. इसमें जगदीशपुर व धनछुहा गांव नन पंचायत बन कर रह गया. दोनों गांवोंं को न ही पंचायत या न ही नगर पंचायत की सुविधा मिलती है. दोनों गांव सरकारी सुविधाओंं से वंचित हैं. जगदीशपुर नगर पंचायत के पूर्वी छोर व धनछुहा पश्चिमी छोर पर स्थित है. दोनों राजस्व गांव हैं.

आबादी भी पांच-पांच सौ से कम नहीं है. दोनों गांवों के लोगों ने क्षेत्र के प्रतिनिधि से नगर पंचायत में शामिल करने की अनेक बार गुहार लगायी थी. लेकिन, उनकी उदासीनता के कारण साकार पहल नहीं हो पायी. धनछुहा निवासी जगदीश सिंह ने पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दोनों गांव को नगर पंचायत में शामिल करने की गुहार लगायी थी. पटना उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला देते हुए बिहार सरकार के सचिव को अग्रेतर कार्रवाई का आदेश दिया था.

लेकिन, सरकार की तरफ से स्थानीय प्रशासन को निर्देश नहीं प्राप्त होने से इस बार के नगर पंचायत चुनाव से दोनों नन पंचायत गांव के लोग वंचित रह जायेंगे.
क्या कहते हैं निर्वाची पदाधिकारी
सुनने में आया है कि जगदीशपुर व धनछुहा गांव को नगर पंचायत क्षेत्र में जोड़ने के लिए हाइकोर्ट ने आदेश दिया है. मगर, सरकार की तरफ से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है. सरकारी आदेश जैसा प्राप्त होगा अग्रेतर करवाई की जाएगी.
मंजीत कुमार, एसडीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें