सीवान : बाइक ऐजेंसी के लूट के शिकार हुए कर्मी मनीष कुमार का इलाज कराने आये लोगों द्वारा चिकित्सक की पीटाई व तोड़फोड़ की घटना से एक बार फिर दो वर्ष पूर्व की घटना ताजी हो गयी. वर्ष 2015 के 20 अप्रैल को बड़हरिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत की घटना के बाद घायलों का इलाज कराने आये लोगों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ व आगजनी की थी.
इसके बाद स्वास्थ्य सेवा एक माह तक बाधित रही. बड़हरिया से टेंपो पर सवार होकर एक कोचिंग के आधा दर्जन से अधिक छात्र व अन्य यात्री सीवान के लिए आ रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गया था. इससे टेंपो में सवार बड़हरिया थाने के छक्का टोला निवासी कोचिंग शिक्षक साजिद अहमद (27 वर्ष) पुत्र शेख जुम्मन के अलावा कन्हौली निवासी सर्वेश कुमार सिंह (18 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह, रामपुर निवासी छात्र शैलेश कुमार गुप्ता (18 वर्ष) व मोनू गुप्ता (17 वर्ष) पुत्र महंत साह, टेंपोचालक मुरगिया टोला निवासी पप्पू खान (20 वर्ष) पुत्र सहुद खान, पिकअप वैन चालक व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.
वहीं, गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी शाहरूख खान (17 वर्ष) पुत्र मो.अली, जामो बाजार थाना आलमपुर निवासी शहाबुद्दीन (20 वर्ष) मनीर आलम, कोरीगांवा निवासी अमृता कुमारी (15 वर्ष) पुत्री पेशकार प्रसाद ,भीमपुर निवासी अजरुन कुमार दुबे (18 वर्ष) पुत्र राजाराम दुबे समेत अन्य लोग घायल हो गये थे. इसके बाद उग्र छात्रों ने सदर अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी की. इसमें उपाधीक्षक कार्यालय, ऑपरेशन थियेटर, एक एंबुलेंस, डीपीएम व डीआइओ की बोलेरो गाड़ी, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम की कार और स्कॉर्पियों समेत पांच वाहनों को फूंक दिया. इसके अलावा शहर के गोशाला रोड पर एक निजी क्लिनिक, छपरा रोड पर आइडीबीआइ की एटीएम पर भी तोड़फोड़ की.