सीवान : नगर के कंधवारा में अपने नाना के घर के बाहर खेलते समय गायब हुए तीन वर्षीय बालक रविराज को टाउन थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह लोहा मंडी के हीरालाल तुरहा के घर से प्राप्त कर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. समिति ने देर शाम बालक को वचनबंध- पत्र के अधार पर […]
सीवान : नगर के कंधवारा में अपने नाना के घर के बाहर खेलते समय गायब हुए तीन वर्षीय बालक रविराज को टाउन थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह लोहा मंडी के हीरालाल तुरहा के घर से प्राप्त कर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. समिति ने देर शाम बालक को वचनबंध- पत्र के अधार पर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह एक व्यक्ति ने सीडब्ल्यूसी के मनोज मिश्र को सूचना दी कि लोहा मंडी में हीरालाल तुरहा के घर पर एक अज्ञात बालक शनिवार की शाम से रह रहा है. समिति के मनोज मिश्र ने इसे संज्ञान में लेते हुए एक स्थानीय नागरिक से उक्त सूचना की सत्यता की पुष्टि करायी.
तत्पश्चात श्री मिश्र ने नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को इसकी जानकारी देते हुए बालक को फौरन प्राप्त कर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक को अपने कब्जे में लेकर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. नगर के हनुमतनगर, लक्ष्मीपुर के जितेंद्र यादव व उनकी पत्नी बबिता देवी ने समिति के कार्यालय पहुंच कर उक्त बालक की पहचान अपने तीसरे पुत्र रविराज के रूप में की व उचित साक्ष्य के साथ गुहार लगायी कि उनके पुत्र रविराज को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाये.
समिति ने प्रस्तुत किये गये साक्ष्यों से संतुष्ट होकर वचनबंध-पत्र के अाधार पर बालक को उसके माता-पिता को सुपुर्द करने का आदेश समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को दिया.