तीन अपराधी चकमा देकर भागने में हुए सफल
Advertisement
चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
तीन अपराधी चकमा देकर भागने में हुए सफल पुलिस ने हथियार व लूट की बाइक को किया बरामद पकड़े गये अपराधियों में दो वैशाली तथा एक-एक सारण व मुजफ्फपुर के सीवान : पुलिस ने जीबी नगर थाने के जलालपुर गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं तीन […]
पुलिस ने हथियार व लूट की बाइक को किया बरामद
पकड़े गये अपराधियों में दो वैशाली तथा एक-एक सारण व मुजफ्फपुर के
सीवान : पुलिस ने जीबी नगर थाने के जलालपुर गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं तीन पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पकड़े अपराधियों में वैशाली जिले के मंसूरपुर का विकास पांडेय उर्फ विकास तिवारी, वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के जुवालपुर गांव का दिलीप पांडेय उर्फ विनोद पांडेय, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने का मनीष मिश्रा तथा सारण जिले के भेल्दी थाने का रंजन मिश्रा शामिल है़ं पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा,तीन गोली,दो चाकू,14 सौ रुपये, पांच मोबाइल तथा दो बाइकें बरामद की है़ं
शनिवार को मुफस्सिल थाने में पत्रकारों से एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीबी नगर थाने के जलालपुर प्राथमिक विद्यालय के पास करीब छह-सात अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुनि ललन कुमार,जीबी नगर पुअनि अखिलेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष भगवानपुर तथा जय लाल राम शामिल थे़ उन्होंने बताया कि टीम ने छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया़ उन्होंने बताया कि विकास कुमार पांडेय जीबी नगर थाने में 2015 में कांड संख्या छह में आरोपित है़ उन्होंने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement