35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों में जागृति पैदा करें

बैठक. जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की हुई बैठक सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक अध्यक्ष सह सांसद ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. सांसद श्री यादव ने कहा कि हम विभिन्न राजनीतिक दल के हो सकते हैं और हमारे विचार भी अलग […]

बैठक. जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की हुई बैठक

सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक अध्यक्ष सह सांसद ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. सांसद श्री यादव ने कहा कि हम विभिन्न राजनीतिक दल के हो सकते हैं और हमारे विचार भी अलग हो सकते हैं, लेकिन सीवान के विकास के लिए एक हो कर नया अायाम लिखने की जरूरत है.

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागृति पैदा करनी होगी. तब ही जिले का समग्र विकास होगा. हर तीन महीने पर जिला अनुश्रवण समिति की बैठक होनी चाहिए, लेकिन हर समय किसी कारण से विलंब हो रहा है. इसलिए एक उप समिति का गठन जल्द होना चाहिए, जो एक माह पर बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करती रहेगी और स्थल जांच भी करेगी.

इसके बाद अनुश्रवण प्रतिवेदन पर विचार किया जायेगा. बैठक में केंद्र की योजनाओं की समीक्षा की गयी. विधायक ,विधान पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सदस्यों ने कई मुद्दों को रखा. गोरेयाकोठी के राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के पीएचसी व सदर अस्पताल में चिकित्सक केवल मरीजों को रेफर करने में लगे हैं. इमरजेंसी के समय एंबुलेंस को पीएमसीएच नहीं भेजा रहा है. इस पर सचिव सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि समय-समय पर मरीजों को एंबुलेंस की व्यवस्था कर पटना भेजा गया है.

विधायक व्यासदेव प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों के दौरान जेइ व एइ के नहीं रहने के कारण गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है.इसके कारण सड़क बनने के बाद ही क्षतिग्रस्त हो जाती है. सदस्य त्रिभुवन राम ने कहा कि अतिरिक्त पीएचसी में चिकित्सको की कमी से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

प्रमुख उषा देवी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. प्रमुख पुष्पा देवी ने जीरादेई प्रखंड के तितरा के राजेंद्र सरोवर की सौंदर्यीकरण कराने की बात रखी. प्रमुख राजाराम साह ने कहा कि हुसैनगंज प्रखंड के चांप गांव में जलमीनार से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कई समस्याओं को रखा गया. मौके पर विधायक हेमनारायण साह, सदस्य प्रद्युम्न राय, डीडीसी राजकुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव,सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा,डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन,सहित अन्य मौजूद थे.

उपसमिति का गठन जल्द करने की अध्यक्ष ने रखी बात

केंद्र की योजनाओं की हुई समीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें