सीवान : जिले के दरौंदा थाने के बगौरा के इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी का घायल मजदूर सदर अस्पताल से उपचार के दौरान गायब हो गया. मजदूर के परिजन घायल होने की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल आये, लेकिन सदर अस्पताल में उसे मुलाकात नहीं होने पर नगर थाने को लिखित सूचना दी. मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाने का निवासी राजबलभ राय 17 अप्रैल को बस से सीवान बगौरा काम पर आने के लिए रवाना हुआ. दरौंदा के ढोलकिया पुल के समीप बस से उतरने के बाद किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दी थी.
पुलिस ने पहले उसे पीएचसी, बाद में सदर अस्पताल में भरती कराया. 17 अप्रैल की रात में वह सदर अस्पताल में रहा, लेकिन सुबह होश आने के बाद वह कहीं चला गया. इधर गुरुवार को परिजन सूचना मिलने पर राजबल्लभ को देखने के लिए सीवान सदर अस्पताल आये, लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि होश आने के बाद वह कहीं चला गया. परिजनों ने राजबल्लभ के गायब होने की सूचना नगर थाने को दी. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि परिजनों ने गुम होने की सूचना दी है.