जीरादेई रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर हुई घटना
Advertisement
प्लेटफॉर्म पर युवक को मारी गोली
जीरादेई रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर हुई घटना आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में रोड को किया जाम जीरादेई (सीवान) : अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक […]
आक्रोशित ग्रामीणों
ने विरोध में रोड को किया जाम
जीरादेई (सीवान) : अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां बाद में परिजन अपनी सुविधानुसार गोरखपुर लेकर चले गये, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना जीरीदेई रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो के पास की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेपहा स्टेशन टोला निवासी
प्लेटफॉर्म पर युवक…
सतन सिंह का पुत्र विशाल सिंह (30) रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर टहल रहा था. घर वापस आने के दरम्यान सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली उसके कंधे में लगी है. थाना नजदीक होने के कारण पुलिस कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गयी और अपनी देख रेख में इलाज के लिए सीवान भेजा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया घटनास्थल जीआरपी क्षेत्र का है, जिसकी सूचना तत्काल दे दी गयी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया. जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि मामले में अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है,
जिससे प्राथमिकी दर्ज की जा सके. वहीं, थानाध्यक्ष श्री कपूर ने बताया कि मेरे पहुंचने के पूर्व ही परिजन इलाज के लिए सीवान लेकर चले गये थे, जहां से वे बाद में गोरखपुर लेकर चले गये. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कारण कि घटनास्थल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीवान-मैरवा मुख्य पथ स्थित जीरादेई मोड़ को जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement