सीवान : मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अमानत में खयानत के मामले में वार्ड कमिश्नर रंजना श्रीवास्तव ने आत्मसर्मपण किया. इसके बाद कोर्ट ने जमानत दे दी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव गांव निवासी अजय यादव ने वार्ड न. 13 के वार्ड कमिश्नर व भाजपा नेत्री रंजना श्रीवास्तव व पति संजय श्रीवास्तव के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप था कि जमीन लिखवाने के लिए अजय यादव ने लगभग 10 लाख रुपये अग्रिम राशि दी थी.
श्री श्रीवास्तव ने न जमीन ही लिखी, न ही उसका पैसा ही लौटाया. पैसे की मांग करने पर दरवाजे पर जाकर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. श्री श्रीवास्तव की तरफ से अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप ने कोर्ट में अपनी दलील पेश की. इस पर कोर्ट ने जमानत दे दी.