अंतरजिला गिरोह की दो महिला चोर धरायी
Advertisement
दाेहरा हत्याकांड मामला अब तक छह अभियुक्त जा चुके हैं जेल
अंतरजिला गिरोह की दो महिला चोर धरायी लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा सीवान : शहर के फतेहपुर बाइपास मोड़ के समीप रविवार को लोगों ने अंतरजिला गिरोह की दो महिला चोरों को मौके पर पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार […]
लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
सीवान : शहर के फतेहपुर बाइपास मोड़ के समीप रविवार को लोगों ने अंतरजिला गिरोह की दो महिला चोरों को मौके पर पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव निवासी व ऑटो चालक सैनुल्लाह अंसारी निजी ऑटो पर अपनी पत्नी नजमा खातून को बैठा कर पुत्री की शादी का सामान खरीदने के लिए शहर आ रहे थे. इसी दौरान बड़हरिया बस स्टैंड में दो महिलाएं बबुनिया मोड़ तक जाने के लिए ऑटो पर सवार हो गयीं. इस बीच दोनों ने रास्ते में ऑटो चालक की पत्नी नजमा के पर्स से नौ हजार रुपये की चोरी कर ली.
ऑटो फतेहपुर बाइपास पर जैसे ही पहुंचा नजमा को पैसा चोरी होने का शक हुआ, पर्स खोलने के बाद पैसे गायब देख नजमा खातून के होश उड़ गये और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. इसके बाद लोगों ने नजमा के कहने पर उक्त महिलाओं के सामान की तलाशी ली. उक्त महिलाओं के पास से पैसा बरामद कर लिया गया. इसके बाद भीड़ ने दोनों महिला चोरों की जम कर धुनाई करने के बाद महादेवा ओपी के एसआइ मो शाहिद ने महिला कांस्टेबलों की सहायता से दोनों को भीड़ से छुड़ा कर थाने पहुंचाया. पूछताछ के दौरान दोनों ने पैसा चोरी करने की बात स्वीकार की. पूछताछ के दौरान दोनों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. साथ ही अंतरजिला महिला चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य होने की बात कबूल की. पकड़ी गयीं महिला चोर मुजफ्फरपुर जिले के सरैया कोठी थानाक्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी क्रमशः लालू मांझी की पत्नी फूल कुमारी व स्वर्गीय राजू मांझी की पुत्री रंगीला कुमारी है. अवर निरीक्षक मो. शाहिद ने बताया कि ऑटो चालक सैनुल्लाह अंसारी की लिखित शिकायत पर गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement