महाराजगंज : महाराजगंज नगर पंचायत चुनाव को ले वर्तमान पार्षद सहित सभी संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में लग गये हैं. चुनाव लड़ने की तैयारी में सभी हैं. लेकिन नया आरक्षण लागू होने से कुछ के वार्ड बदल जायेंगे. इनमें कुछ किंगमेकर की भूमिका में भी आ गये हैं. नपं के उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह का वार्ड आरक्षित होने से वे दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने जनसंपर्क भी करना शुरू कर दिया है. अध्यक्ष शारदा देवी अपने पुराने वार्ड से ही चुनाव लड़ेंगी.
इनके पति शक्तिशरण इस बार दो वार्ड से चुनाव लड़ने के मूड में हैं. जातीय गणित को देखते हुए वार्ड संख्या एक इस बार इनकी प्राथमिकता में है. 14 वार्डों में वार्ड एक अत्यंत पिछड़ा, वार्ड दो सामान्य, वार्ड तीन सामान्य महिला, वार्ड चार सामान्य महिला, वार्ड छह सामान्य महिला, वार्ड सात सामान्य पुरुष, वार्ड आठ सामान्य पुरुष, वार्ड नौ अत्यंत पिछ़डा महिला, वार्ड 10 सामान्य पुरुष, वार्ड 11 सामान्य महिला, वार्ड 12 अनुसूचित जाति सामान्य, वार्ड 13 सामान्य तथा वार्ड 14 सामान्य के लिए आरक्षित हैं. जिन वार्डों को महिला के लिए आरक्षित किया गया है, वहां भी संभावित महिला उम्मीदवारों के पति या पुत्र ही जनसंपर्क में जुटे हैं. वार्ड 12 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया है. लिहाजा, यहां के पार्षद सह उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार अब वार्ड वार्ड 14 से भाग्य आजमाने की पूरी तैयारी में हैं.