सीवान : अपर जिला न्यायाधीश पंचम मो एजाजुद्दीन की अदालत ने शनिवार को हत्याकांड से जुड़े दो आरोपितों को दोषी पाया है. अदालत ने हुस्नआरा खातून व उसके सहयोगी प्रेमी आदिल को मामले में दोषी पाया है. जानकारी के मुताबिक इसलामिया नगर निवासी साबिर अली अंसारी ने खाड़ी देश से नौकरी कर लौटने के बाद अपनी पत्नी से पूर्व प्रेमी से दूर रहने की बात कही. जिस पर विवाद हो गया. इस बीच 19 अप्रैल से लेकर एक मई के बीच साबिर की हत्या कर दी गयी.
मामले में साबिर के भाई जहीर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने जांच के क्रम में साबिर के शव को उसके ही घर के लैट्रिन के टैंक से बरामद किया. दो मई को पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली. अदालत ने सुनवाई में उक्त दोनों अभियुक्तों को कांड का दोषी पाया है. मामले में अभियोजन की ओर लोक अभियोजक हरेंद्र शर्मा और बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने बहस की.