Advertisement
15,431 छात्रों ने कराया पंजीयन
औसतन प्रतिमाह 2572 छात्रों ने कराया पंजीयन एससीसी योजना में सरकार अपने रिस्क पर चार लाख रुपये की लेगी गारंटी सीवान : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत अब तक जिले में 15 हजार 431 छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करा चुके हैं. […]
औसतन प्रतिमाह 2572 छात्रों ने कराया पंजीयन
एससीसी योजना में सरकार अपने रिस्क पर चार लाख रुपये की लेगी गारंटी
सीवान : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत अब तक जिले में 15 हजार 431 छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करा चुके हैं. इस योजना में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम योजना शामिल है. औसतन प्रतिमाह दो हजार 572 छात्र पंजीयन करा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीसरी बार सत्ता में आने पर उन्होंने सूबे के विकास के विकास के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की शुरुआत की. इसमें उच्च शिक्षा की दर को बढ़ाने के लिए आर्थिक हल युवाओं को बल योजना भी शामिल है. सूबे में उच्च शिक्षा दर 13 फीसदी के करीब है, जबकि राष्ट्रीय दर 24 फीसदी है.
योजना का उद्देश्य जहां उच्च शिक्षा की दर को बढ़ाना है, वहीं छात्रों को और भी फायदा पहुंचाना है. योजना का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है. इसको पाकर इंटर पास छात्र आगे की पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते है. इस योजना के तहत छात्रों को सरकार अपने रिस्क पर चार लाख रुपये देती है. हालांकि विभाग की बातों पर गौर करें, तो इससे भी अधिक राशि की जरूरत पड़े, तो छात्रों को देने का प्रावधान है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक मो. अख्तर अली ने बताया कि सबसे अधिक पंजीयन स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए छात्रों ने कराया है. इसकी संख्या 7661 है. जबकि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 464 छात्र ही पंजीयन करा सके हैं.
वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत 7 हजार 306 छात्रों ने पंजीयन कराया है. आंकड़ों पर गौर करें, तो 2 अक्तूबर को अस्तित्व में आने के बाद औसतन प्रतिमाह 2572 तथा प्रतिदिन 85 से 86 छात्रों ने डीआरसीसी पहुंच कर पंजीयन कराया है.
बतौर प्रबंधक श्री अली ने बताया कि जांचोपरांत सात हजार 36 आवेदन प्रोसेस में हैं. वहीं, शेष आवेदन कागजात कमी के कारण वापस किया गया है. दोबारा मंगाया गया है. प्रक्रियाधीन आवेदन में 230 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के, स्वयं सहायता भत्ता के 3514 तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 3292 आवेदन शामिल हैं.
क्या है प्रक्रिया
छात्रों के पंजीयन कराने के बाद सबसे पहले उसका वेरिफिकेशन डीआरसीसी द्वारा किया जाता है. छात्रों के कागजात सही पाये जाने पर उसे स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट, पटना को भेजा जाता है. फिर वहां से संबंधित विद्यालय को जहां से छात्र इंटर की परीक्षा पास किया है, भेजा जाता है. वेरिफिकेशन होने के बाद उसे जिले भेज दिया जाता है जहां से राशि देने की प्रक्रिया के लिए संबंधित बैंक को भेज दिया जाता है. प्रबंधक श्री अली ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कराना जरूरी है.
इनसेट
योजना कुल पंजीयन
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 464
स्वयं सहायता भत्ता 7661
कुशल युवा कार्यक्रम 7306
प्रक्रियाधीन आवेदन
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 230
स्वयं सहायता भत्ता 3514
कुशल युवा कार्यक्रम 3292
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement