18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन ने कहा, सरकारी खर्च पर वकील नहीं मिलने से सुनवाई बाधित

सीवान : गुरुवार को विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े 17 मामलों में सुनवाई हुई. कोर्ट में प्रथम सत्र में सुनवाई के दौरान भाजपा नेता शंभु गुप्ता पर हमले के मामले में अभियोजन की पुन: गवाही कराने के दरख्वास्त पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता जवाब देने के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इस […]

सीवान : गुरुवार को विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े 17 मामलों में सुनवाई हुई. कोर्ट में प्रथम सत्र में सुनवाई के दौरान भाजपा नेता शंभु गुप्ता पर हमले के मामले में अभियोजन की पुन: गवाही कराने के दरख्वास्त पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता जवाब देने के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पेशी के वक्त एसीजेएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अधिवक्ता के नहीं होने का जवाब मांगा. इस पर मो. शहाबुद्दीन ने सरकारी खर्च पर अधिवक्ता की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि निर्णय हाइकोर्ट में लंबित है. इसके बाद सुनवाई अगली तिथि तक के लिए टल गयी.

आंदर बाजार निवासी व भाजपा नेता शंभू गुप्ता पर हमले के मामले में विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है. इसमें पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत अन्य आरोपित हैं. इसमें पूर्व में गवाही हो चुकी है. प्राथमिकी प्रदर्श अंकित करने के लिए अभियोजन पक्ष की तरफ से पुन: गवाही कराने का आवेदन दिया गया है. इस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता की राय कोर्ट ने मांगी है. लेकिन, अधिवक्ता के नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो पा रही है.

इसी मामले में कोर्ट के मांगे जवाब पर मो. शहाबुद्दीन ने सरकारी खर्च पर अधिवक्ता की मांग करते हुए अपनी दलील दी. कोर्ट में अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह मौजूद रहे. विशेष अदालत में अन्य 14 मामलों में भी बचाव पक्ष के अधिवक्ता के नहीं होने से कोई सुनवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें