तरवारा : सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर गांव के समीप तेल टैंकर व कार में भिड़ंत हो गयी. इससे कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया. टैंकर सीवान से तरवारा की तरफ आ रही थी
. कार पर सवार लोग तरवारा से सीवान की तरफ जा रहे थे. तभी माहपुर के समीप तरवारा से सीवान के तरफ जा रही कार में अनियंत्रित होकर भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत में कार सवार व चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संदर्भ में सराय ओपी प्रभारी फराज हुसैन ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों के द्वारा आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.