महाराजगंज : चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरा होने पर ब्रजकिशोर नव निर्माण संस्थान द्वारा प्रखंड के बंगरा गांव में सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश वर्मा ने की. सम्मान समारोह में आगंतुक अतिथियों द्वारा सरस्वती मां का स्मृति चिह्न, शाल, प्रति सेनानी पांच हजार नकद व गुलदस्ता दिया गया.
सम्मानित होने वालों में सीताराम सिंह, मुंशी सिंह, सुरेंद्र सिंह शामिल हैं. सम्मान समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये. इसके बाद इतिहास फिर से जीवंत हो उठा. वक्ताओं ने गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से नयी पीढ़ी तक बापू के विचारों को आगे पहुंचाने में सफल होंगे. अगले 15-20 साल में देश बदल जायेगा.