35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस से हटे आंदोलनकारी शिक्षक

धरना शासन के कड़े तेवर के बाद भी मूल्यांकन कार्य से विरत रहे शिक्षक सीवान : रविवार को भी शासन के कड़े तेवर के बावजूद वित्तरहित रहित शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा. हालांकि डीएवी कैंपस में धरना दे रहे शिक्षकों को उस समय पीछे हटना पड़ा, जब मौके पर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार ने निषेधाज्ञा […]

धरना शासन के कड़े तेवर के बाद भी मूल्यांकन कार्य से विरत रहे शिक्षक

सीवान : रविवार को भी शासन के कड़े तेवर के बावजूद वित्तरहित रहित शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा. हालांकि डीएवी कैंपस में धरना दे रहे शिक्षकों को उस समय पीछे हटना पड़ा, जब मौके पर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार ने निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके बाद मूल्यांकन केंद्र से 200 मीटर की दूरी बनाते हुए डीएवी मोड़ के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. धरना दे रहे शिक्षक नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से जारी हमारे विरोध-प्रदर्शन को जबरन रोकने की कोशिश करने वालों का हम मुंहतेाड़ जवाब देंगे. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले आंदोलन का 25वां दिन रहा.
इस दौरान धरना कार्यक्रम का आयोजन प्रो. दीनबंधु व प्रभुनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि हमारी चट्टानी एकता से सरकार घबरा कर धमकी दे रही है. हमारी मांगें पूरी नहीं होने तक चट्टानी एकता बरकरार रखते हुए मूल्यांकन का बहिष्कार करते रहेंगे. हमलोग सरकार की धमकी से डरनेवाले नही हैं. अब हमलोगों ने करो व मरो का नारा दिया है. जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने कहा कि मूल्यांकन का बहिष्कार मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा.
सरकार को जल्द-से-जल्द संगठन से वार्ता करते हुए हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. सरकार को समान काम के लिए समान वेतन देना ही होगा, जो हमारी पहली मांग है. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागेंद्र पाठक ने कहा कि सभी संघों को एकजुट रहने की जरूरत है. क्योंकि सरकार हर तरह से फूट डालने की कोशिश में लगी है. वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने कहा कि हमारे एकजुटता से ही मांगों पर सरकार विचार करेगी. हमें विश्वास है कि हमारी मांगों को सरकार मान लेगी. इस दौरान प्रो. मनोज कुमार वर्मा, मदन सिंह, एसरार अहमद, विंदा राय, ललन तिवारी, किरण कुमार, अरविंद कुमार,
श्रीनिवास, गोपाल सिंह, फजले हक, बीकेसिंह बघेल, आरपी सिंह, भरत सिंह, नक्की इमाम, सुनील कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे. इधर, जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जो शिक्षक मूल्यांकन कार्य करना चाहते हैं, वे कार्य में लग जाएं. छात्रों के भविष्य को देखते हुए कार्य में लग जाएं. जो आंदोलनकारी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में बाधा डालेंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें