24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनों पदों के आरक्षण की घोषणा के बाद दावेदारी हो रही तेज

सीवान : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर के अनुसार अब जिले के तीनों नगर निकायों के अध्यक्ष पदों पर आधी अाबादी सत्तासीन होगी. अभी तीनों जगह पर यह पद अनारक्षित अन्य के लिए था. इसमें जहां सीवान में पुरुष , महाराजगंज व मैरवा में महिला अध्यक्ष पद पर हैं. इस बार पूरा माहौल […]

सीवान : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर के अनुसार अब जिले के तीनों नगर निकायों के अध्यक्ष पदों पर आधी अाबादी सत्तासीन होगी. अभी तीनों जगह पर यह पद अनारक्षित अन्य के लिए था. इसमें जहां सीवान में पुरुष , महाराजगंज व मैरवा में महिला अध्यक्ष पद पर हैं. इस बार पूरा माहौल बदला-बदला ही नजर आयेगा. इसके पूर्व में हुए पंचायत चुनाव के समय भी चुनाव आयोग ने यहां के जिला पर्षद के अध्यक्ष पद को महिला के लिए आरक्षित कर दिया था.

पहली बार नगर पर्षद सीवान, नगर पंचायत महाराजगंज व मैरवा तथा जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर महिलाओं का कब्जा होगा. पहले आयोग ने सीवान नगर पर्षद के पद को महिलाओं के लिए आरक्षित किया. इसके बाद अब नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए जो रोस्टर जारी किया गया है, इसमें मैरवा व महाराजगंज नगर पंचायत का अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. इसकी घोषणा होने के बाद दावेदारी तेज हो गयी है.अभी से ही जिस सीट पर पुरुष चुनाव मैदान में दावेदारी ठोक रहे थे, अब वहां से अपनी पत्नी या घर के किसी अन्य सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

यही नहीं नगर निकाय क्षेत्र के पार्षदों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि यह चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया है. हमलोग अपने विकास कार्य के आधार पर जनता से सहयोग मांगेंगे.

महिलाओं में है खुशी का माहौल : चुनाव आयोग द्वारा महिलाओं के लिए अध्यक्ष पद की घोषणा किये जाने के बाद इनमें खुशी का माहौल दिख रहा है. इसके लिए सरकार को ये लोग धन्यवाद दे रही हैं कि सरकार की ही देन है कि आज हर जगह हमलोगों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. इससे महिला सशक्तीकरण में बढ़वा मिलेगा. यहां तीनों सीटें अनारक्षित महिला के लिए होने के बाद किसी भी जाति वर्ग की महिला इस पद पर उम्मीदवार बन सकती है. अभी से ही समीकरण बनाने में लोग जुट गये हैं.अभी तक चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन लग रहा है कि तीनों जगह पर हर कोई चुनाव की तैयारी में ही लगा है.
आधी अाबादी से ही होगा नगर क्षेत्र का विकास
जिले के हर व्यक्ति ने तीनों नगर निकाय के अध्यक्ष पद आधी अाबादी के खाते में चले जाने के बाद जोरदार स्वागत किया है. लोगों ने कहा कि इनके द्वारा ही नगर क्षेत्र का विकास किया जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस निर्णय का स्वागत करता हूं कि आयोग ने महिलाओं के लिए पद को आरक्षित कर दिया है. महिलाओं की राजनीति में भागीदारी हो, इसके लिए जो पहल की गयी है, यह अच्छी है.जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रद्रेव सिंह पटेल ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में नगर का विकास होगा. इससे जमीन से जुड़ी महिलाएं अध्यक्ष बन सकेंगी. जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि खुशी की बात है कि अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए तीनों स्थानों पर आरक्षित कर दिया गया है.सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है कि महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण हर जगह मिल रहा है. इसी कड़ी में राजनीति में भी उन्हें यह आरक्षण मिला है. नगर के रामदेव नगर निवासी व लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आधी अाबादी के अध्यक्ष बनने से महिला सशक्तीकरण और आगे बढ़ेगा और इनके नेतृत्व में विकास होगा.
पहली बार महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ
महिलाओं को सम्मान मिला है. पहली बार नगर पंचायत महाराजगंज महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है. इस निर्णय का स्वागत करती हूं. इस बार भी जनता के सहयोग से चुनाव लडूंगी.
शारदा देवी, नगर पंचायत महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें