Advertisement
सरकार की धमकियों से नहीं डरेंगे शिक्षक
सीवान : 15 मार्च से इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका व नारेबाजी की. मुख्यमंत्री के अरथी जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव रामेश्वर सिंह तथा वित्तरहित माध्यमिक के जिलाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि वित्तरहित शिक्षकों की […]
सीवान : 15 मार्च से इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका व नारेबाजी की. मुख्यमंत्री के अरथी जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव रामेश्वर सिंह तथा वित्तरहित माध्यमिक के जिलाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा ने कहा कि वित्तरहित शिक्षकों की समस्या का समाधान करने के बजाय सरकार धमकी दे रही है. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि सरकार के सचिव तथा बोर्ड के अध्यक्ष के धमकी से शिक्षकों में आक्रोश है. शवयात्रा का आह्वान प्रदेश नेतृत्व ने किया था.
शवयात्रा की शुरुआत डीएवी पीजी कैंपस से हुई, जो डीएवी मोड़, शांति वट वृक्ष होते हुए जेपी चौक पहुंची. बाद में शव का दहा नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. शव को मुखाग्नि प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने दी. आक्रोशित शिक्षक राम नाम सत्य है कि साथ-साथ नीतीश कुमार के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. वित्तरहित माध्यमिक के जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार की धमकी के समक्ष हमलोग घुटना टेकनेवाले नहीं है. उनका कहना था कि सरकार के साथ अब हमारी लड़ाई आरपार की है. पदाधिकारी द्वय का कहना था कि मांगों के पूरा होने तक आंदोलन चलता रहेगा. वहीं कानूनी सलाहकार मदन सिंह ने कहा कि सरकार की यह हठधर्मिता उसकी निरंकुशता का परिचायक है.
बाद में यह मोरचा एक अप्रैल से शुरू हुए मैट्रिक की का़ॅपियों के मूल्यांकन बहिष्कार में भी शामिल हो गया. जुलूस में जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम यादव, सचिव दयांशंकर तिवारी, अभय सिंह, योगेश्वर त्रिपाठी, मनोज वर्मा, सुबोध सिंह, रवींद्र सिंह, एसरार अहमद, त्रिलोकी प्रसाद, मुश्ताक अहमद, पारस कुशवाहा, उमाशंकर प्रसाद, जयनारायण पटेल, शशि शेखर, शंभु नाथ यादव, रामेश्वर यादव, रामअवतार यादव, दयाशंकर तिवारी, ललन तिवारी, जगदीश तिवारी व सुभाष सहित सैकड़ों की संख्या में वित्तरहित शिक्षक उपस्थित रहे. पुतला दहन में तीनों संघ शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement