लोगों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन
Advertisement
निर्माण कार्य बाधित होने से वार्डवासियों में आक्रोश
लोगों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन जलजमाव होने के कारण घर में घुस जाता है पानी मैरवा : वार्ड संख्या छह मझौली रोड से होकर केन यूनियन के रास्ते मिस्करही जानेवाली सड़क का पक्कीकरण व नाला निर्माण कार्य बाधित होने से वार्डवासियों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अंचलाधिकारी […]
जलजमाव होने के कारण घर में घुस जाता है पानी
मैरवा : वार्ड संख्या छह मझौली रोड से होकर केन यूनियन के रास्ते मिस्करही जानेवाली सड़क का पक्कीकरण व नाला निर्माण कार्य बाधित होने से वार्डवासियों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि 40 वर्षों से यह रास्ता चालू है तथा 20 वर्षों से यहां मकान बना कर निवास करते हैं. हमलोग कई वर्षों से नाले के पानी निकासी से परेशान हैं और बरसात के दिनों में जलजमाव होने के कारण घर में पानी घुस जाता है.
इसको लेकर नगर पंचायत को आवेदन देकर नाला और सड़क निर्माण को लेकर अनुरोध किया गया था. उसके बाद नगर पंचायत से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू हुआ.
अब एनओसी का मामला उठा कर केन यूनियन के सचिव ने कार्य को रोक दिया, जबकि केन यूनियन के अध्यक्ष को 10 दिन पूर्व में
एनओसी का आवेदन दिया गया
था. आवेदन देनेवालों में भरत कुशवाहा, शकील अंसारी, डा महेंद्र त्रिपाठी, राशिद अहमद, रवींद्र सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement