जीरादेई : प्रदेश से लेकर विदेश तक बिहार के विकास की चर्चा हो रही है. बिहार अपने विकास की गाथा लिख रहा है. गरीबों के मसीहा विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही सपना है कि बिहार का विकास इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर में लिखा जाये. उक्त बातें जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र की भरौली पंचायत के बलईपुर गांव में चैती छठ के अवसर पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बने छठ घाट के उद्घाटन के दौरान कहीं.
छठ घाट का उद्घाटन विधायक रमेश सिंह कुशवाहा तथा राजद नेता हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में जीरादेई विधानसभा की एक अलग पहचान होगी. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को धरातल पर उतार कर विकास का नया कीर्तिमान लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा में शिक्षा, सड़क अस्पताल सहित कई विकास का काम तेजी से चल रहा है. विधायक ने कहा कि नीतीश लालू की जोड़ी अटूट है.
ये महागंठबंधन अटूट है. विरोधी इस गंठबंधन से घबराये हुए हैं. बिहार में नीतीश लालू की जोड़ी विकास कार्य में लगी है. राजद नेता हरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी ने राम और रहीम को बांटने का काम किया है. मौके पर राजद नेता उपेंद्र सिंह, रत्नेश यादव, मुखिया नागेंद्र सिंह, संदीप कुशवाहा, नंदलाल कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे.