35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी से जेठ का एहसास करा रही चैत की दोपहरी

गरमी से जनजीवन पर पड़ रहा प्रतिकूल असर सीवान : गरमी से जनजीवन प्रभावित हो गयी है. कड़ी धूप के चलते लोगों का राह चलना मुश्किल है. गरमी का हाल यह है कि चैत की दोपहरी में भी मौसम जेठ का एहसास करा रहा है. इस कारण मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी […]

गरमी से जनजीवन पर पड़ रहा प्रतिकूल असर

सीवान : गरमी से जनजीवन प्रभावित हो गयी है. कड़ी धूप के चलते लोगों का राह चलना मुश्किल है. गरमी का हाल यह है कि चैत की दोपहरी में भी मौसम जेठ का एहसास करा रहा है. इस कारण मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई बदलाव के आसार नहीं हैं. लगातार औसत तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है.
अगले चार दिनों तक यही हाल रहने की उम्मीद है. मंगलवार को अधिकतम 36 व न्यूनतम 24, बुधवार को अधिकतम 35 व न्यूनतम 23, गुरुवार को अधिकतम 37 व न्यूनतम 23 व शुक्रवार को अधिकतम 36 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. इस दौरान बुधवार को हल्की बारिश या तूफान की भी आशंका है.
मौसमी फल व कोल्ड ड्रिंक्स की बढ़ी मांग : गरमी के मौसम में मौसमी फल व कोल्ड ड्रिंक्स की भी मांग बढ़ गयी है. विशेषकर तरबूजा, खरबूजा, ककरी से दुकानें सजी हुई हैं. इसकी लोग भी खूब खरीदारी कर रहे हैं. उधर, चने की सत्तू की शरबत व कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ लग रही है. हालांकि इसमें मिलावट के खतरे को देखते हुए लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है.
मौसम में सतर्कता जरूरी : गरमी से मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है. ढीले-ढाले सूती कपड़ों का प्रयोग किया जाना चाहिए. धूप में निकलते समय गमछा व तौलिया साथ रखें तथा धूप के चश्मे का प्रयोग करें. पानी का अधिक सेवन करना चाहिए. उबाल कर पानी का सेवन करें.
खान-पान में तैलीय व वसायुक्त भोजन से परहेज करें. खाने में सलाद का प्रयोग किया जाना चाहिए.
एक नजर में तापमान
मौसमी बीमारियों से पीड़ित हो रहे लोग
मौसम की गरमी के कारण चिकित्सकों का मानना है कि चेचक, डायरिया, बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या अचानक बढ़ी है. इससे पीड़ित होनेवालों में बच्चों की संख्या अधिक है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम ने कहा कि मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में दवाओं की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. मरीजों की पूर्व में यहां औसतन संख्या चार सौ हुआ करती थी.
अब यहां पंजीकृत मरीजों की यह संख्या औसतन छह सौ रह रही है.
दोपहर में सड़कों पर छा जा रही वीरानगी
मौसम की गरमाहट ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. तेज धूप के चलते लोग घरों से जरूरत से ही बाहर निकलना चाहते हैं. सबसे अधिक तापमान दोपहर के समय में होने के कारण सड़कों पर इसका असर साफ दिख रहा है. गांव कस्बों की सड़कों पर औसत से कम वाहन नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा मौसम जेठ के माह में रहता था. लेकिन, गरमी की शुरुआत में ही कड़ाके की धूप से लोगों का राह चलन मुश्किल हो गया है.
इमरजेंसी में लगेगा सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें