महाराजगंज : नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशियों द्वारा चुनाव को लेकर मुहल्लों का भ्रमण तेज कर दिया गया है. इसके अलाव प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. वार्ड नंबर पांच के लोग कई समस्याओं से आज भी जूझते नजर आ रहे हैं. लोगों की शिकायत है की आज भी मुहल्ले में सड़क, नाला, बिजली सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रह गये हैं.
Advertisement
सड़क व नाले की समस्याओं से परेशान हैं चेतनापुरी के लोग
महाराजगंज : नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशियों द्वारा चुनाव को लेकर मुहल्लों का भ्रमण तेज कर दिया गया है. इसके अलाव प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. वार्ड नंबर पांच के लोग कई समस्याओं से आज भी जूझते नजर आ रहे हैं. लोगों की शिकायत […]
नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के चेतनापुरी मुहल्ले में आज भी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं. इससे इस मुहल्ले के लोगो को आने-जाने में परेशानियां होती है. नाला नहीं होने के कारण सड़क पर ही नाले का पानी गिरता है, जिससे परेशानियां होती हैं. समस्या को लेकर मुहल्ले के लोगो में रोष देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं, कई जगहों पर जर्जर तार होने के कारण यहां बराबर खतरा होने की आशंका बनी रहती है.
क्या कहते हैं वार्डवासी
मुहल्ले में आज भी सड़क कच्ची है. इससे हल्की बारिश होने पर इसकी स्थिति और बिगड़ जाती है. सड़क पर चलने में काफी परेशानी होती है. आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
प्रो. सुबोध कुमार सिंह
मुहल्ले में जर्जर तार होने के कारण हमेशा कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस कारण कई बार खतरा हो चुका है. कवर वायर के लिए कई बार आवेदन दिया गया.
नारायण जी प्रसाद
वार्ड पार्षद के द्वारा जो भी कुछ भी हो सकता है, वह इस वार्ड में करने का प्रयास किया गया है. मुहल्लों में जो भी सड़क, नाला का निर्माण बाकी है सभी की स्वीकृति हो गयी है.
लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड पार्षद
सड़क व नाले के निर्माण के लिए अगर प्रस्ताव आया होगा, तो जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा. मुहल्ले के विकास पर हमेशा ध्यान दिया जाता है.
बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement