हसनपुरा/आंदर : थाने के पियाउर जानेवाली सड़क व पीर बाबा के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 80 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. सअनि लाल बाबू मांझी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के दो धंधेबाज शराब लेकर बाइक से जा रहे है. जिन्हें शराब के […]
हसनपुरा/आंदर : थाने के पियाउर जानेवाली सड़क व पीर बाबा के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 80 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. सअनि लाल बाबू मांझी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के दो धंधेबाज शराब लेकर बाइक से जा रहे है. जिन्हें शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में प्रभारी पुअनी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संदीप कुमार यादव व आजाद कुमार यादव दोनों एमएच नगर थाने के पियाउर निवासी है. इनके पास से पुलिस ने 180 एमएल की 80 पीस विदेशी विह्स्की, शराब व एक पल्सर बाइक बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया.
धंधेबाज पति को पत्नी ने भिजवाया जेल : मैरवा. थाना क्षेत्र के तीतरा गांव में एक महिला ने शराब का धंधा कर रहे पति को पुलिस को सूचना देकर शनिवार को जेल भेजवा दिया. गिरफ्तार धंधेबाज तीतरा गांव निवासी रामाशंकर पटेल है. उसकी पत्नी शराब के धंधे तंग आ गयी थी, क्योंकि वह शराब पीकर नशे में धुत रहता था. परेशान होकर उसने मैरवा थानाध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी.
पूनम कुमारी ने शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंच कर शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.