दरौली : थाना क्षेत्र के चकरी ताल में अज्ञात युवती का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है. देर शाम तक शव की पहचान करने में पुलिस लगी रही. परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी. बाद में शव के पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया. युवती की उम्र करीब 23 से 24 वर्ष […]
दरौली : थाना क्षेत्र के चकरी ताल में अज्ञात युवती का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है. देर शाम तक शव की पहचान करने में पुलिस लगी रही. परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी. बाद में शव के पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया. युवती की उम्र करीब 23 से 24 वर्ष है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने ताल में एक तैरते हुए शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाला.
बतौर पुलिस युवती की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए उसे ताल में फेंक दिया गया था. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि युवती के हाथ व पैर को रस्सी से बांध दिया गया था. इतना ही नहीं, शव को पानी में खूंटा गाड़ कर उससे बांध दिया गया था. बरामदगी के समय शव विकृत अवस्था में आ चुका था.
युवती के शरीर पर सलवार समीज पहन है तथा पैर में पायल भी था. गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह जब लड़के उधर खेलने के लिये गये, तो पानी में शव को मरते हुए देखा. थानाध्यक्ष अशोक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रथम दृष्टया शव को देखने के बाद उन्होंने बताया कि युवती का गला दबा कर हत्या का मामला प्रतीत होता है.
घटना की निंदा : दरौली के चकरी ताल में युवती का शव मिलने की सूचना पर भाकपा माले नेत्री मालती राम अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंची और ऐसी क्रूर घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की. उन्होंने पुलिस से युवती के शव की शिनाख्त के लिए हर जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया. मौके पर मालती राम के साथ बिंदा देवी, पूर्व जिला पार्षद नमीलाल पासवान, बीडीसी सदस्य कुंवर जी विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे.