सीवान : बिहार स्थापना दिवस पर 22 मार्च को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को जिम्मेवारियां दी गयी हैं. कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी से लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे.
Advertisement
स्वच्छता को समर्पित होगा बिहार दिवस
सीवान : बिहार स्थापना दिवस पर 22 मार्च को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को जिम्मेवारियां दी गयी हैं. कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी से लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन […]
सुबह निकलेगी प्रभातफेरी : बिहार स्थापना की वर्षगांठ पर जिले में जगह-जगह प्रभातफेरी निकाली जायेगी. सुबह सात बजे शहर से लेकर गांवों तक स्कूलों के बच्चे प्रभातफेरी में हिस्सा लेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने विद्यालयों को आदेश जारी किया है.
सरकारी कार्यालयों में विशेष सफाई : शासन ने स्थापना दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया है. इसके तहत कार्यालयाध्यक्षों की देखरेख में आयोजित होनेवाले सफाई कार्य में सभी कर्मी हिस्सा लेंगे. इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
इनसेट
गांधी मैदान में लगेगा स्टॉल
बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए गांधी मैदान में स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें जिला परामर्श केंद्र के तहत संचालित होनेवाले सात निश्चयों से संबद्ध तीन कार्यक्रमों का स्टॉल आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. इसके अलावा आइसीडीएस, पीएचइडी, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement