35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी नहीं शुरू हुआ मूल्यांकन

इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच हो रही बाधित समान वेतन की मांग पर अड़े शिक्षकों से एकजुटता बनाये रखने की अपील की सीवान : शुक्रवार को इंटरमीडिएट की कॉपियों की तीसरे दिन भी जांच शुरू नहीं हो सकी. तीनों केंद्रों पर वित्तरहित शिक्षक दिन भर प्रदर्शन व बैठक करते रहे और मूल्यांकन का बहिष्कार किया. […]

इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच हो रही बाधित
समान वेतन की मांग पर अड़े
शिक्षकों से एकजुटता बनाये रखने की अपील की
सीवान : शुक्रवार को इंटरमीडिएट की कॉपियों की तीसरे दिन भी जांच शुरू नहीं हो सकी. तीनों केंद्रों पर वित्तरहित शिक्षक दिन भर प्रदर्शन व बैठक करते रहे और मूल्यांकन का बहिष्कार किया. विरोध वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के अाह्वान पर जिले के शिक्षक कर रहे हैं
जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने तीनों केंद्रों का दौरा कर सभी शिक्षकों से एकजुटता बनाये रखने की अपील की. मूल्यांकन बहिष्कार में नियोजित शिक्षकों का भी साथ संघ को मिल रहा है. इनके बहिष्कार की सूचना मिलने पर तीनों केंद्रों पर नगर थाना व महिला थाने की पुलिस ने पहुंच कर इसकी जानकारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से ली. डीएवी महाविद्यालय में महिला थानाध्यक्ष ने इसको लेकर कई बिंदुओं पर प्राचार्य के साथ बात भी की.
इस दौरान उग्र शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुये वीएम उच्च विद्यालय के मुख्य गेट व डीएवी महाविद्यालय परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन, सभी शिक्षकों का नियमितिकरण, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, पांच वर्षों से लंबित अनुदान का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं.
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हमारी मांगें जब तक नहीं मानी जायेगी, तब तक मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं होगा. सभी शिक्षक मांगों को लेकर एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी बहिष्कार जारी रहेगा. प्रदेश महासचिव रामेश्वर सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ जारी रहेगी.
समान कार्य के लिए समान वेतन की लड़ाई जायज है. मौके पर मदन सिंह, जितेंद्र सिंह, मदन मोहन जायसवाल, प्रिय शंकर तिवारी, विक्रमा सिंह, विजय मिश्र, दिनेश यादव, दिलीप राय, त्रिलोकी प्रसाद, जय किशोर यादव उपस्थित रहे. मालूम हो कि सरकार के निर्देश पर 15 मार्च से ही विभिन्न केंद्रों पर काॅपी की जांच होनेवाली थी. मूल्यांकन बहिष्कार के मुद्दे पर शिक्षकों का रुख कड़ा हो गया है. इससे लग रहा है कि उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच में देर हो सकती है. इस कारण इस बार रिजल्ट घोषित होने में विलंब हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें