Advertisement
25 लीटर शराब के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार
सीवान. महादेवा ओपी थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने विजय हाता मनसा बाबा के स्थान के पास स्थित बजरंगी वर्णवाल के मकान से नौ लीटर शराब जब्त की है. इस मामले में बजरंगी वर्णवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं जीरादेई थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला स्थानीय बाजार की शुधावती देवी के घर के सामने सड़क […]
सीवान. महादेवा ओपी थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने विजय हाता मनसा बाबा के स्थान के पास स्थित बजरंगी वर्णवाल के मकान से नौ लीटर शराब जब्त की है. इस मामले में बजरंगी वर्णवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं जीरादेई थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला स्थानीय बाजार की शुधावती देवी के घर के सामने सड़क के किनारे से हरियाणा निर्मित आठ बोतल अवैध शराब बरामद की. वहीं मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी अाफताब आलम ने बाघड़ा स्थित ईदगाह के पास से 375 एमएल की हरियाणा निर्मित 15 बोतल शराब बरामद की है.
इस मामले में बघड़ा के जोगिंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. वहीं, मैरवा थाने के पुलिस पदाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने धरनी छापर गांव से 10 लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर धरनी छापर के मनोज कुमार व सेमरा बरासो का गुड्डू सहनी हैं. वही मैदनिया पुलिया के पास पुलिस ने छापेमारी कर पांच शराब तस्करों को सात लीटर शराब व दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तस्कर सरांय ओपी थाना के मांहपुर गांव के नागेंद्र कुमार व विजय कुमार, धनौती ओपी थाने के चनौर गांव के राजेश कुमार व अजय मांझी तथा मैरवा थाने के मैदनिया गांव के अरुण भगत व बभनौली गांव के सुकट तुरहा शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement