17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते तीन अपराधी धराये

पुलिस ने नगर थाने के नवलपुर मुहल्ले से किया गिरफ्तार सीवान : नगर थाने के नवलपुर मुहल्ले से पुलिस ने मंगलवार को अपराह्न दो बजे तीन अपराधियों को लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधी गोपालगंज के रहने वाले हैं. इनमें से एक का अपना नवलपुर मुहल्ले में है. वहीं, […]

पुलिस ने नगर थाने के नवलपुर मुहल्ले से किया गिरफ्तार
सीवान : नगर थाने के नवलपुर मुहल्ले से पुलिस ने मंगलवार को अपराह्न दो बजे तीन अपराधियों को लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधी गोपालगंज के रहने वाले हैं. इनमें से एक का अपना नवलपुर मुहल्ले में है. वहीं, दो भाड़े के मकान में रहते हैं.
पकड़े गये अपराधियों में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के खानबैरिया गांव मोहसीन खान, शाहबाज खान तथा भोरे थाने के कल्याणपुर गांव के अमीर आलम हैं. अमीर आलम का नगर थाने के आसीपुर मोहल्ले में अपना मकान है. सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नवलपुर मुहल्ले में कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर नगर थाने के प्रभारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस पदाधिकारी सरोज कुमार, रजनीकांत व टाइगर मोबाइल के राजेश कुमार प्रसाद, नजमूल होदा खान, सरोज उपाध्याय तथा वीरेंद्र राम शामिल थे. उन्होंने बताया कि टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्टल, दो गोली, चार मोबाइल, एक चाकू, एक बाइक तथा 25 हजार रुपये बरामद किये गये. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें