Advertisement
होली में शराब पीने के मामले में 20 को भेजा गया जेल
18 कार्टन शराब बरामदगी के बाद कमरा सील मैरवा. पुलिस होली में भी शराब का प्रयोग नहीं करने देने के वादे पर पूरी तरह काम करने के दौरान 20 लोगों को जेल भेज दिया. जेल गये लोगों में ज्यादातर शराब पीने वाले ही लोग थे, जो होली के दिन शराब पिये हुए थे. गश्ती के […]
18 कार्टन शराब बरामदगी के बाद कमरा सील
मैरवा. पुलिस होली में भी शराब का प्रयोग नहीं करने देने के वादे पर पूरी तरह काम करने के दौरान 20 लोगों को जेल भेज दिया. जेल गये लोगों में ज्यादातर शराब पीने वाले ही लोग थे, जो होली के दिन शराब पिये हुए थे. गश्ती के दौरान पुलिस के हाथ लगे़ इसमें एक यूपी में इंटर की परीक्षा देने वाला परीक्षार्थी भी है. उसकी परीक्षा बुधवार से ही शुरू होने वाली है़ वहीं शनिवार को मोतीमहल कंपाउंड के एक कमरे में गुप्त सूचना पर की गयी. छापेमारी मे 18 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी़ इसे सीओ पंकज कुमार की उपस्थिति में थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने सील कर दिया़ इस मामले में जायसवाल रेस्टुरेंट के मालिक के एन जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसके मैनेजर को जेल भेज दिया गया़ पकड़े गये लोगों में मोतीछापर निवासी मनोज बरनवाल ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते कहा कि शराब नहीं मिलने के बावजूद उसे फंसाया जा रहा है़
होली में छेड़खानी पर गया जेल
मैरवा. प्रखंड की मुड़ियारी पंचायत के कोरड़ा गांव के अजीत सिंह को मैरवा पुलिस ने एक लड़की को रंग लगाने व छेड़ने के आरोप में जेल भेज दिया है़ थानध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि लड़की के आवेदन पर उसे गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement