Advertisement
318 बोतल शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
नौतन. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर मंगलवार की रात्रि व बुधवार की सुबह भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के साथ-साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि 318 बोतल देशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों धंधेबाज उत्तर प्रदेश से […]
नौतन. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर मंगलवार की रात्रि व बुधवार की सुबह भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के साथ-साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि 318 बोतल देशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों धंधेबाज उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे.
गिरफ्तार धंधेबाजों में एक जीरादेई थाना क्षेत्र के नंदपाली निवासी सन्नी कुमार हैं, जिसके पास से बंका मोड़ के समीप 135 बोतल देशी शराब बरामद की गयी. वहीं, जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां निवासी मोहन कुमार और जितेंद्र साह ने उक्त कारोबारी को शाहपुर नहर पुल के पास से 135 बोतल देशी एवं 48 बोतल बैगपाइपर फ्रूटी अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि होली के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अप्रैल से अब तक 150 से ज्यादा लोगों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं लगभग 4000 लीटर से अधिक शराब बरामद की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement