पड़ताल . दोहरे हत्याकांड का एक माह बीता
Advertisement
दोहरे हत्याकांड के कई आरोपित अब भी फरार
पड़ताल . दोहरे हत्याकांड का एक माह बीता एक माह के भीतर सिर्फ दो ही आरोपितों को पुलिस कर सकी है गिरफ्तार दरौंदा : थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के एक माह बीत जाने के बाद भी कई नामजद आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ऐसे में पुलिसिया […]
एक माह के भीतर सिर्फ दो ही आरोपितों को पुलिस कर सकी है गिरफ्तार
दरौंदा : थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के एक माह बीत जाने के बाद भी कई नामजद आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई पर उंगली उठ रही है. हालांकि एक माह के भीतर सिर्फ दो ही आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.मालूम हो कि सात फरवरी को एमएच नगर थाने के डीबी निवासी व पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव अपने चचेरे भाई अजय यादव के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के हड़साटाली निवासी एमएलसी शिवप्रसन्न यादव से मिलने जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दोनों को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने मृतक अजय यादव के भाई नन्हे यादव के बयान पर कांड संख्या 18 /17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.
मामले में जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, बखरी पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार सिंह उर्फ रूपेश कुमार सिंह, भीखपुर भगवानपुर निवासी प्रमेंद्र सिंह, एमएच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र संजय सिंह, दिनेश सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह, राजकुमार सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह, महुअल-महाल निवासी अमरजीत सिंह को नामजद किया गया था.
इधर मामले में पुलिस ने अब तक एक नामजद अभियुक्त डिब्बी निवासी दिनेश सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह तथा एक अप्राथमिक अभियुक्त भाऊ छपरा निवासी बच्चा सिंह के पुत्र रंजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिसिया कार्रवाई पर लोगों ने उंगली उठाना शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद जहां लोगों में दहशत है, वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले में सक्रियता नहीं दिखा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शीघ्र ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये आरोपित हैं पुलिस की गिरफ्त से दूर
जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, बखरी पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार सिंह उर्फ रूपेश कुमार सिंह, भीखपुर भगवानपुर निवासी प्रमेंद्र सिंह, एमएच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र संजय सिंह, राजकुमार सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह, महुअल-महाल निवासी अमरजीत सिंह़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement