30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवर्नर आज करेंगे स्कूल के नये भवन का उद्घाटन

सुरक्षा में लगाये गये करीब तीन दर्जन से अधिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सीवान : मंगलवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपने एक दिवसीय दौरे पर सीवान आ रहे हैं, जहां वे सदर प्रखंड के बरहन गोपाल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. सीवान आगमन का उनका दौरा करीब चार घंटे […]

सुरक्षा में लगाये गये करीब तीन दर्जन से अधिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
सीवान : मंगलवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपने एक दिवसीय दौरे पर सीवान आ रहे हैं, जहां वे सदर प्रखंड के बरहन गोपाल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. सीवान आगमन का उनका दौरा करीब चार घंटे का है, जहां वे एक घंटा सरस्वती विद्या मंदिर में रहेंगे.
हेलीकाॅप्टर से सीवान पहुंचने पर पहले राज्यपाल को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ आॅनर पेश किया जायेगा. पुलिस लाइन से वे सीधे परिसदन पहुंचेंगे, जहां थोड़ी देर विश्राम करने के बाद वे बरहन गोपाल के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जायेंगे. इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर विद्यालय परिवार द्वारा सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है. सोमवार को जिला प्रशासन सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लेता रहा. विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
चार घंटे जिले में रहेंगे राज्यपाल : मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे राज्यपाल रामनाथ कोविंद पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार जिले में चार घंटे तक रहेंगे. राज्यपाल पूर्वाह्न 10.00 बजे पटना से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे, 10.40 बजे सीवान में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. 11.30 बजे विद्यालय में उद्घाटन का समय निर्धारित है. पटना के लिए दोपहर बाद 2.00 बजे प्रस्थान कर जायेंगे.
सुरक्षा में तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारी रहेंगे तैनात : राज्यपाल के सीवान आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा में करीब तीन दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को जगह-जगह तैनात किया गया है. राज्यपाल के आने के पूर्व कार्यक्रम स्थल की ओर जानेवाली सड़क, पुल-पुलिया सहित अन्य संदिग्ध स्थानों की एंटी सबोटेज जांच के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी सघन जांच कर लेंगे. कारकेड के संयोजन के लिए डीएसपी सीवान सदर कृष्ण मुरारी प्रसाद को कमान सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें