28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने उड़ियान टोला गांव में किया प्रदर्शन

आक्रोश. पशु अस्पताल का भवन निर्माण रोकने पर रोष तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र व पचरुखी प्रखंड क्षेत्र की तरवारा पंचायत स्थित उड़ियान टोला गांव में बन रहे पशु चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य को उड़ियान टोला गांव समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीणों ने मंगलवार को पचरुखी सीओ गिन्नीलाल प्रसाद व […]

आक्रोश. पशु अस्पताल का भवन निर्माण रोकने पर रोष
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र व पचरुखी प्रखंड क्षेत्र की तरवारा पंचायत स्थित उड़ियान टोला गांव में बन रहे पशु चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य को उड़ियान टोला गांव समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीणों ने मंगलवार को पचरुखी सीओ गिन्नीलाल प्रसाद व ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए भवन निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर उपस्थित स्थानीय पुलिस व अभिकर्ता भाग गये.
प्रदर्शनकारियों का कहना था की वर्ष 1956 से ही यहां पर ताजिया का मेला, होलिका दहन व पंढकौवा पर्व होते आ रहा है. इस स्थान पर क्षेत्र के हिंदू व मुसलिम अपने-अपने धर्म का पर्व एक साथ इकट्ठा होकर मानते आ रहे है. यह भूमि हिंदू व मुसलिम दोनों की एकता का प्रतीक है. उक्त भूमि पर अगर कोई भी भवन निर्माण कार्य होगा, तो जगह नहीं बच पायेगी, तो हिंदू-मुसलिम अपना पर्व कहां मनायेंगे. बता दें कि उक्त 3 कट्ठा भूमि पचरुखी सीओ ने पशु अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए निर्गत की है.
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि यह भूमि महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के सकरा गांव निवासी पूर्व मुखिया बाबू बंसलोचन सिंह ने वर्ष 1956 में ताजिया मेला, होलिका दहन व पंढकौवा के लिए दान में दिया है. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना में पद स्थापित अवर निरीक्षक मोहम्मद सैयद अंसारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और निर्माण कार्य को रोक दिया. सीओ गिन्नीलाल प्रसाद ने बताया की उक्त भूमि गैरमजरुआ है, जो 7 कट्ठा है, जिसमें पशु अस्पताल भवन निर्माण के लिए तीन कट्ठा दिया गया है, जिस पर निर्माण कार्य हो रहा है. निर्माण कार्य रोकने व सरकारी काम में बाधा डालने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें