महाराजगंज : होली में शराब का सेवन न हो. इसके लिए अनुमंडल के एसडीपीओ एसके प्रभात ने अधीनस्थ थानेदारों को सख्त निर्देश जारी किया है. कहा है कि शराब का शौक रखनेवाले कहीं-न-कहीं से होली में शराब का जुगाड़ करेंगे, लेकिन उनका यह प्रयास पुलिस द्वारा उन्हें महंगा कर देना है. पुलिस को होली के मद्देनजर शराब की होनेवाली तस्करी को लेकर अलर्ट रहना है. एसडीपीओ ने होली के मद्देनजर अनुमंडल भर के सभी थानाध्यक्षों को कड़ा फरमान जारी किया है.
हालांकि अनुमंडल की पुलिस आये दिन किसी-न-किसी इलाके में देशी व विदेशी शराब के धंधेबाजों को पकड़ कर जेल भेजने में जुटी हुई है. बड़े व छोटे स्तर पर शराब व धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं. बावजूद इसके होली को देखते हुए अनुमंडल पुलिस ने अपने मातहतों को इस कार्य में और भी तेजी लाने का आदेश दिया है. पुलिस का मानना है कि अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी कि उनके इलाके में शराब बिक रही है. इसे दूर करने के लिए पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से शराब के शौकीन व धंधेबाजों की बाबत इनपुट लेने की बात कही है. अनुमंडल के बाॅर्डर एरिया से जुड़े थानाध्यक्षों को वाहनों की नियमित चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया है.