पीएनबी पर पांच हजार का जुर्माना
Advertisement
पुलिस को कड़ी नजर रखने का आदेश
पीएनबी पर पांच हजार का जुर्माना भगवानपुर हाट : जिला उपभोक्ता फोरम ने वाद संख्या 198/2015 में पीएनबी भगवनपुर हाट को सेवा में त्रुटि का दोषी पाते हुए पांच हजार रुपये का दंड लगाया है. भगवानपुर हाट थाने के हिलसड़ निवासी स्व राजदेव सिंह की पत्नी प्रभावती देवी बहु लाभकारी योजना की परिपक्वता तिथि 96 […]
भगवानपुर हाट : जिला उपभोक्ता फोरम ने वाद संख्या 198/2015 में पीएनबी भगवनपुर हाट को सेवा में त्रुटि का दोषी पाते हुए पांच हजार रुपये का दंड लगाया है. भगवानपुर हाट थाने के हिलसड़ निवासी स्व राजदेव सिंह की पत्नी प्रभावती देवी बहु लाभकारी योजना की परिपक्वता तिथि 96 माह बाद पूरी राशि नहीं मिलने तथा पूरी राशि पासबुक पर नहीं भेजने पर बैंक का चक्कर लगा कर थक गयी थीं. उसके बाद उन्होंने जिला उपभोक्ता फोरम में मुकदमा किया. फोरम द्वारा बैंक को गलत मानते हुए 33 हजार 441 रुपये सूद के साथ देने तथा आर्थिक, मानसिक क्षति के लिए पांच हजार का जुर्माना लगाया है. उक्त रकम को दो माह के अंदर दे देना है. नहीं देने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement