सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन काे पहली बार तिहाड़ जेल के मैनुअल का सामना करना होगा. पूर्व में मंडल कारा में आये दिन काफी संख्या में समर्थकों के लगनेवाले जमघट से अब पूर्व सांसद दूर रहेंगे. इसके साथ ही उनके समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर भी है. इसके अनुसार, तिहाड़ जेल के सरकारी फोन से बंदी को बात करने की सुविधा दी जाती है. इसके तहत वह अपने अधिवक्ता तथा परिजनों से हर दिन पांच मिनट तक वार्ता कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
तिहाड़ जेल से हर दिन पांच मिनट ही शहाबुद्दीन से हो सकेगी बात
सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन काे पहली बार तिहाड़ जेल के मैनुअल का सामना करना होगा. पूर्व में मंडल कारा में आये दिन काफी संख्या में समर्थकों के लगनेवाले जमघट से अब पूर्व सांसद दूर रहेंगे. इसके साथ ही उनके समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर भी है. इसके अनुसार, तिहाड़ जेल के सरकारी […]
वरिष्ठ अधिवक्ता अभय कुमार राजन कहते हैं कि यह व्यवस्था सभी बंदियों के लिए है, जिससे कि जेल पर मिलनेवालों की भीड़ को कम किया जा सके. पूर्व सांसद के अधिवक्ता श्री राजन कहते हैं कि नियमानुसार पांच मिनट का ही वक्त मिलता है. इससे कोर्ट की कार्रवाई से अपने मुवक्किल को अधिवक्ता अवगत करा सकते हैं.
इससे जेल में बेहतर माहौल भी बनता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement