सीवान : बिहार के सीवान में देर रात बोलेरो और जीप की भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी.जबकिआठ से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-दरौली रोड स्थित सेलौर गांव की है. बताया जाता है कि गुठनी के पश्चिम टोला से रघुनाथपुर के निख्ती कला में तिलक चढ़ाकर लौट रहे बोलेरो की यूपी की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित जीप से टक्कर हो गयी. दोनों गाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो के आगे का पूरा हिस्सा पिचक कर बैठ गया. वहीं जीप के परखच्चे उड़ गये और उसमें बैठे सभीचार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बोलेरो में बैठे कुल आठ लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमे से दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीऔर राहतव बचाव के कार्य में जुट गयी है. दो घायलों के साथ सभी चारों शवों को सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं अन्य घायलों का गुठनी पीएचसी में इलाज चल रहा है.