35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजेश ने अजय को मारी गोली

दरौंदा : थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव में मंगलवार की सुबह डबल मर्डर केस में जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने अजय यादव गोली मारी थी. हालांकि पहली गोली अमरजीत ने मारी थी. प्राथमिकी के अनुसार मृतक अजय यादव के भाई नन्हें यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसके भाई […]

दरौंदा : थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव में मंगलवार की सुबह डबल मर्डर केस में जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने अजय यादव गोली मारी थी. हालांकि पहली गोली अमरजीत ने मारी थी. प्राथमिकी के अनुसार मृतक अजय यादव के भाई नन्हें यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसके भाई अजय यादव तथा चचेरे भाई पूर्व मुखिया

हरेंद्र यादव एक बाइक पर बैठ कर तथा दूसरी गाड़ी से हम तीन लोग एमएलसी शिवप्रसन यादव के घर मिलने जा रहे थे. इसी बीच प्राथमिक विद्यालय, हड़साटाली के 100 मीटर दक्षिण में करीब 8:30 पर पहुंचे थे कि तभी महुअल-महाल की तरफ से सात लोग सवार होकर उसके भाई हरेंद्र यादव की बाइक को आगे से घेर लिया. हमने देखा कि सभी लोगों ने अपनी हाथों में पिस्तौल एवं छोटा हथियार निकाल लिया तथा अमरजीत सिंह एवं संजय सिंह ने अपने हाथ में हथियार से पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव पर फायरिंग की.

वहीं, प्रमेंद्र सिंह और जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने उसके भाई अजय यादव पर फायरिंग कर गोली मारी. हरेंद्र यादव ने जख्मी अवस्था में भागने का प्रयास किया, तो सड़क के पश्चिम गेहूं के खेत में पप्पू सिंह और विकास सिंह एवं मृत्युंजय सिंह ने हरेंद्र यादव को घेर कर ताबड़तोड़ गोली मार दी. इससे हरेंद्र यादव एवं अजय यादव बुरी तरह जख्मी होकर वहीं गिर गये. यह देख कर वह डर से अपनी गाड़ी घुमा कर चिरैया टोला की तरफ हल्ला करते हुए भागा. थोड़ी देर बाद ग्राम वासी बड़ी संख्या में जमा हुए, तो वह भी हिम्मत कर अपने भाई के पास पहुंचा. उसने देखा कि हरेंद्र यादव की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके भाई अजय यादव जख्मी होकर छटपटा रहे थे. तब तक ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल सीवान ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें