हसनपुरा : एमएच नगर थाने के डीबी पकड़ी गांव वालों के लिए मंगलवार को काला दिन साबित हुआ. इस दोहरे हत्याकांड से समूचा गांव दहल गया. निकट के सभी गांवों में मायूसी छा गयी. दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. चीख-चीत्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया है. मृतक पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव पांच भाइयों में चौथे नंबर पर है.
मृतक के दो पुत्र क्रमश: अमन (10) व अंकित (8) तथा एक बड़ी पुत्री दुर्गा कुमारी (12) वर्ष की है. पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पकड़ी पंचायत से अपनी पत्नी श्याम सुंदरी देवी को मुखिया पद से चुनाव लड़ाया थे. इस चुनाव में पराजित हुए थे. दूसरा मृतक पूर्व मुखिया के पड़ोसी अजय कुमार दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उनकी तीन पुत्रियां क्रमश: रुबी कुमारी (15), सपना कुमारी (8) तथा कल्पना कुमारी (3) हैं. मृतक की पत्नी फूलवंती देवी पिछले कई सालों से कैंसर से पीड़ित है.