महाराजगंज : नगर पंचायत वार्ड तीन के नखास चौक पर लोगों के घरों के गंदा पानी बह कर नखास चौक पर जमा होता है. इससे आये दिन चौक के दुकानदार परेशान रहते हैं. निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नखास चौक पर गंदा पानी जमा हो गया है. वाहनों के आने- जाने पर गंदे पानी के छींटे दुकानों में जाते हैं.
लोगों ने बताया कि हर माह समय पर होल्डिंग टैक्स लिया जाता है. इसके बावजूद किसी तरह की सुविधा नहीं दी गयी है. अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं.लोगों ने बताया कि नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के बीच आये दिन विवाद होता रहता है. इस संबंध में इओ बसंत कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के जेइ ने जल निकासी के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया है. अविलंब नाला का निर्माण कराया जायेगा.